भोपाल। दोपहर तक के नतीजों में नरवर चुनाव में भी कांग्रेस आगे चल रही है। यहां कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा नहीं बल्कि बसपा है। भाजपा यहां तीसरे नंबर पर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इसके बाद किसी नंबर के लिए कोई जरूरत भी शेष नहीं रह जाती।
पीथमपुर, औंकारेश्वर और राधौगढ़ के बाद कांग्रेस की विजय यात्रा अब नरवर भी पहुंच गई है। भाजपा में नरेन्द्र तोमर की तजापोशी के बाद भाजपा की यह लगातार चौथी हार है और उल्लेखनीय यह है कि नरवर नगर पंचायत श्री तोमर के प्रभाव वाले इलाके में ही आती है।
सिंधिया का विरोध एक बार फिर इस इलाके में भाजपा को मंहगा पढ़ता दिखाई दे रहा है। दोपहर 2:30 बजे तक की मतगणना के अनुसार कांग्रेस 3100 से ज्यादा वोटों के साथ सबसे आगे चल रही है जबकि बीएसपी 1800 वोट बटोरकर उसका पीछा करती मिली। भाजपा की हालत यहां सबसे पतली है। उसकी झोली में फिलहाल 1300 वोट ही मिले।
देखते हैं अंतिम दौर तक क्या परिणाम आते हैं।