भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तीन अशासकीय महाविद्यालयों को बी.एड. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय संचालकों को निर्धारित शर्तें पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अशासकीय एकता महाविद्यालय छतरपुर, नवीन अशासकीय आई.जी. एजुकेशन महाविद्यालय, बगडोना, बैतूल और आदर्श राजा भोज महाविद्यालय, जामठी, जिला बैतूल को बी.एड. पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया है।