भोपाल। खबर पन्ना से आ रही है, यहां एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पति की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि उसके पास अपने पति का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, उसे पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला था, क्योंकि वो नसबंदी का टारगेट पूरा नहीं कर पाई थी।
पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ीखेड़ा में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा देव मालकर के पति सुरेश मालकर की तबीयत लगातार खराब चल रही थी। इस समस्या के चलते वो नसबंदी का टारगेट पूरा नहीं कर पाई।
नसबंदी का टारगेट पूरा न कर पाने के कारण प्रशासन ने उसका वेतन रोक लिया। लगातार तीन महीने से वेतन न मिल पाने के कारण सुषमा की माली हालत खराब होती चली गई और उसके पति की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। दवाओं और पर्याप्त इलाज के अभाव में सुरेश मालकर की अंतत: मौत हो गई।
इस मामले के बाद जमीनी स्तर के कर्मचारी आंदोलित हैं एवं कर्मचारी संगठन मामले को लेकर आगामी रणनीति बना रहे हैं।