स्कूल से लौट रहे शिक्षक का अपहरण, 18 घंटे में पुलिस ने मुक्त कराया

छापीहेड़ा। राजगढ़।  सोमवार की शाम स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण होने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद बुढऩपुर ग्राम के जंगलों से शिक्षक को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से पुलिस ने मुक्त करवाया। बदमाशों द्वारा पुलिस पर  5 गोलियां भी चलाई गई। पुलिस द्वारा जवाबी गोलीबारी के बाद बदमाश मोटर साइकिलों पर भाग निक ले। भागने में असफल गिरोह का सरगना 60 वर्षीय अमरसिंह कारपेंटर निवासी गोल पनाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 

वहीं महेश पिता रामनारायण,महेश पिता सिद्धनाथ,रामप्रसाद व रमेश भाग निकलने में सफ ल रहे। खजूरिया निवासी शिक्षक रमेशचन्द नागर को बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध हाथ पैर भी बांध रखे थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार की सुबह 7:30 बजे ही पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन मिश्र भी यहां आ चुकी थी। 

सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी जयराज कुबेर,निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी,स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक आर.डी.बारिया के नेतृत्व में पुलिस के ३ दल बना कर पुुलिस ने मुखबिरों की सूचना से ग्राम गोल पनाला सहित बुढऩपुर के जंगलों में बदमाशों की घेराबंदी की। नलखेड़ा पुलिस का भी एक दल साथ रहा। पुलिस को देखते ही बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग निकले। 

शिक्षक रमेशचन्द नागर ने ंपुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बुढऩपुर स्कूल से अपनी टीवीएस मोटर साइकिल एमपी 39 एमसी 4800 से निकलने के कुछ ही दूरी बाद बदमाशो ने अपनी मोटर साइकिले आड़ी खड़ी कर रोक लिया और उन्हें पकड़कर जंगल में अंदर की ओर ले गए। बदमाशों ने उन्हें रस्सी से बांधकर मारपीट भी की। शिक्षक के मोबाइल से ही बदमाशों ने उनके घर फ ोन लगाकर 1 लाख रूपये फि रौती देने की मांग की। 

पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाश अमरसिंह के कब्जे से 315 बोर का लोडेड कटï्टा तथा एक कारतुस  बरामद किया है। एसडीओपी कुबेर ने बताया कि गिरफ्त में आया अमरसिंह और फरार महेश पिता रामनारायण के विरूद्ध पूर्व के भी आपराधिक मामले नलखेड़ा,जीरापुर एवं स्थानीय थाने में दर्ज होकर स्थायी वारंट जारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 364 क, 34 आईपीसी सहित धारा 397, 25/27 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि फ रार बदमाशों की तलाश भी सघनता से की जा रही है। 

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!