नसबंदी टारगेट का टंटा: एक ANM सस्पेंड, 8 को मिला नोटिस

पन्ना। नसबंदी के टारगेट ने मैदानी कर्मचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। यदि कर्मचारी संगठन आवाज उठाएं तो मध्यप्रदेश का एक भी कर्मचारी ऐसा नहीं होगा ​जो उनके आंदोलन में शामिल न हो। इसी टंटे के चलते पन्ना में 1 एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि 8 की नौकरी पर तलवार लटक गई है। 

यहां जारी प्रशासनिक सूचना के अनुसार परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.पी. सिंह ने ए.एन.एम. भितरी मुटमुरू श्री अंजु घुसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एम.पी.डब्ल्यू. अरूण गुप्ता अमानगंज, ए.एन.एम. सोमवती वर्मा भिटरी मुटमुरू, ए.एन.एम. वर्षाराजा बुंदेला झुमटा, एम.पी.डब्ल्यू. दिनेश विश्वकर्मा अमानगंज, ए.एन.एम. निर्मला चौरसिया धरवारा, ए.एन.एम. मालती साहू झरकुआ तथा ए.एन.एम. अर्चना मिश्रा बंधूर को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का 15 फरवरी तक संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!