भोपाल। प्रशासनिक नक्शे में रायसेन लेकिन राजनैतिक नक्शे में भोपाल का हिस्सा बन चुके औबेदुल्लागंज में 25 साल बाद भाजपा का मंडी अध्यक्ष चुनाव जीता। इस जीत से खुश विधायक सुरेन्द्र पटवा विजय जुलूस में जमकर नाचे।
ओबैदुल्लागंज के पत्रकार देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कृषि उपज मंडी चुनाव में 25 सालो के बाद भाजपा की प्रत्याशी सुषमा संतोष पटेल दो वोटो से विजये हुई एवं उपाध्यक्ष पद पर रवि यादव विजये हुए।
इस मोके पर ख़ुशी में भाजपाईयो विशाल जुलुस निकाला जुलुस कृषि मंडी से होकर नगर के मुख्य चोराहे तक निकाला गया जिसमे भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र पटवा की ख़ुशी फूली नहीं समाई और उन्होंने ढोल नगाडो एवं कार्यकर्ताओ के साथ जमकर ठुमके लगाये।
जिले की सात मंडी से भाजपा के अध्यक्ष चुने गए है राजेंद्र अग्रवाल (बब्लू) के भाजपा जिला अध्यक्ष का पदभार संभालते ही पिछले 25 वर्षो से मंडी में भाजपा अपना पैर नहीं रख प् रही थी उसका रिकार्ड तोड़ दिया जिन्हें सभी जीते हुए प्रत्याशियो ने बधाई दी है। वही श्री अग्रवाल ने कहा है की आने वाले विधानसभा चुनावो में भी पूरी जिले की चारो सीटो पर भाजपा के ही विधायक विराजमान होगे तभी में समझूगा की मेरा जिला अध्यक्ष बनना सार्थक रहा।