भोपाल। पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह ने अ.भा. कांग्रेस कमेटी कार्यालय, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद और राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजयसिंह की उपस्थिति में कल सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
श्री सिंह की कांग्रेस में वापसी पर कल 23 जनवरी, बुधवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे पीसीसी में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा।