भोपाल। अध्यापक मोर्चा ने तय किया है कि आंदोलन को कई चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में 20 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर और 3 फरवरी को जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया है।
अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने आज फेसबुक पर अपडेट दिया है कि आंदोलन का पहला चरण 20 जनवरी से शुरू होगा एवं ब्लॉक स्तर पर सामूहिक उपवास किया जाएगा। 3 फरवरी को उपवास का आयोजन जिला स्तर पर होगा और इसी दिन से काली पट्टी बांधकर जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं काम किया जाएगा।
इसके अलावा स्थानीय विधायकों का घेराव व परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। इसकी पूरी योजना आने वाले दिनों में सार्वजनिक की जाएगी।