भोपाल। भ्रष्टाचार केवल राज्य या केन्द्र सरकार तक ही सीमित नहीं है। अब यह सरकार की सरपरस्ती में चल रही दूसरी संस्थाओं में भी चल रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर तब हुआ जब सीबीआई ने एलआईसी के रीजनल मैनेजर शिवकुमार के घर छापा मारा।
मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार एलआईसी के रीजनल मैनेजर शिवकुमार के ई-8, सिटी एन्क्लेव स्थित घर पर सीबीआई छापामार कार्रवाई कर रही है। अब तक की कार्रवाई में भोपाल, आगरा और खजुराहो में बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज मिले। कार्रवाई जारी है। देखते है। सुबह के अखबारों में इस मामले में क्या क्या खुलासे होते हैं।