भोपाल। टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह ने पंगा लेना सीएमओ ओपी गौतम को मंहगा पड़ा। श्री सिंह ने विधानसभा में एक ऐसा प्रश्न जड़ा की ओपी गौतम चारों खाने चित्त हो गए। चिकित्सा मंत्री को सदन में घोषणा करना पड़ी की श्री गौतम को हटाया जाता है।
चिकित्सा राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया ने कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह के एक प्रश्न के जवाब में स्वीकार किया था कि डॉ. गौतम ने कलेक्टर के अनुमोदन के बिना कलेक्टर दर पर चार एएनएम की नियुक्ति कर ली थी, जबकि वहां 6 नियमित और 31 संविदा एएनएम अतिशेष थीं।
हार्डिया ने बताया कि डॉ. गौतम द्वारा नियुक्त चारों एएनएम को हटा दिया गया है और संभागीय स्वास्थ्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। प्रश्न पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि डॉ. गौतम प्रथमदृष्ट्या दोषी हैं। इस पर मंत्री ने डॉ. गौतम को हटा कर जांच कराने की घोषणा की। इसके पूर्व यादवेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. गौतम जहां भी जाते हैं, वहां गड़बड़ी करते हैं और निलंबित होते हैं।
उन्होंने शासन के एक आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें जांच पूरी हुए बिना बहाल कर दिया गया।