भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने गेमन इंडिया मामले में सरकार की नियत को पक्षपातपूर्ण बताते हुए न्यूमार्केट स्थित सरकारी आवासों की भूमि आवंटन घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। श्री सिंह ने आज विधानसभा में गेमन इंडिया के मामले में उठाए गए एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सरकार द्वारा गलत जानकारी दिए जाने को गंभीर बताते हुए कहा कि इससे स्पष्ट है कि पूरी सरकार इस घोटाले में लिप्त है। श्री ंिसह विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि गेमन इंडिया केा न्यू मार्केट की बेशकीमती जमीन शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के मार्गदर्शी सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए जिस तरह दी गई है, उससे ही यह स्पष्ट हो जाता है कि इसमें भारी लेन-देन हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के साथ सरकार सौदा करती है लेकिन वह जिससे अनुबंध करती है वह कोई और कंपनी होती है।
उन्हेांने कहा कि गेमन इंडिया का टेंडर मंजूर होता है और सरकार पूरे प्रोजेक्ट का अनुबंध दीपमाला इन्फ्रास्टेªक्चर से करती है। यह पूरे देश में अपनी किस्म का अनूठा मामला है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने आठ घंटे में जिस तरह गेमन इंडिया के साथ अरबों रूपयों की जमीन का सौदा किया है उससे ही यह पता चलता है कि सरकार किस तरह इस कंपनी को अपना सहयोग और समर्थन दे रही है।
नेता प्रतिपक्षने कहा कि पहले जमीन फ्री लीज़ होल्ड पर दी गई और बाद में यह मामला हाईकोर्ट में गया तो सरकार ने घबराकर फ्री लीज़ होल्ड के निर्णय को जिस तरह वापस लिया है उससे ही यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार की नियत और नीति इस मामले में संदेह के घेरे में है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले में लिप्त लोगों का पर्दाफाश तभी होगा जब सीबीआई इस पूरे घोटाले की जांच करेगी। श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा में इस पूरे मामले को दबाने का पूरी सरकार ने जो प्रयास किया है उससे भी घोटाले की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला जनता के बीच में जाकर उठाया जाएगा।
नेता प्रतिपक्षने कहा कि पहले जमीन फ्री लीज़ होल्ड पर दी गई और बाद में यह मामला हाईकोर्ट में गया तो सरकार ने घबराकर फ्री लीज़ होल्ड के निर्णय को जिस तरह वापस लिया है उससे ही यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार की नियत और नीति इस मामले में संदेह के घेरे में है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले में लिप्त लोगों का पर्दाफाश तभी होगा जब सीबीआई इस पूरे घोटाले की जांच करेगी। श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा में इस पूरे मामले को दबाने का पूरी सरकार ने जो प्रयास किया है उससे भी घोटाले की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला जनता के बीच में जाकर उठाया जाएगा।