भोपाल। रीवा कमिश्नर प्रदीप खरे ने दयाराम जाटव सहायक संचालक उद्यान जिला सीधी को शासकीय कार्य में लापरवाही मजदूरों के मजदूरी का भुगतान न करना , वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
श्री खरे ने कहा है कि कदाचरण के लिये सिविल सेवा के प्रावधानों के अनुसार क्यों न दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर लघु शास्ति अधिरोपित की जाये। इस कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर 15 दिवस के अंदर अनिवार्यरूप से प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।