भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के प्रमुख सचिव संजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कार्यरत अध्यापक संबर्ग एवं संविदा शाला शिक्षकों द्वारा शालाओं में 3 दिसम्बर 2012 से तीन दिवसीय शाला बन्द हड़ताल की जा रही है जो पूर्णतः अबैधानिक है।
प्रमुख सचिव श्री संजय सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल के कारण प्रदेश के किसी भी शासकीय शाला में अध्ययापन कार्य बन्द न हो एवं विद्यालय नियमित रूप से संचालित हो। इसके लिए शालाओं के नियमित शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जाये।
प्रमुख सचिव ने कहा है कि उक्त अवधि में विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षकों को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाये एवं इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।