भागकर शादी करने वाले 15 युवा, अब इनामी बदमाश

shailendra gupta
भोपाल। राजगढ़ पुलिस ने ऐसे 15 युवाओं को इनामी बदमाश घोषित कर दिया है जिनके खिलाफ युवतियों को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप है। सामान्यत: ऐसे मामले नाबालिग युवती के साथ भागकर प्रेमविवाह करने वालों के खिलाफ दर्ज होते हैं। 

राजगढ़ से आ रही सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन ने जिले के विभिन्न थानों के अन्तर्गत दर्ज बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले मामलों में 15 अपराधियों का सुराग देने अथवा गिरफ्तार करवाने वालों के लिये पुलिस रेग्यूलेशन के तहत ईनाम घोषित किया है।


जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन ने जानकारी दी है कि आरोपी मनोज पिता बनेसिंह निवासी गादिया स्कूल नरसिंहगढ़, मुकेश पिता पुरीलाल दांगी निवासी चाटूखेडा थाना खुजनेर, राजेश पिता विजयसिंह चौरसिया निवासी सूखा बमौरा थाना तलेन,मेहरबान पिता बाबूलाल बलाई निवासी चौडल्या थाना सारंगपुर,दिनेश पिता अमरसिंह मालवीय निवासी बडा बाजार जीरापुर हाल मुकाम कालाखेत राजगढ़,कल्लू पिता अताउल्ला खां निवासी नाहरदा कालोनी खिलचीपुर, घनश्याम पिता भंवरलाल चौरसिया राजपूत निवासी ग्राम नाहली थाना तलेन, हबीबउल्ला पिता शमीउल्ला निवासी उन्हेल जिला झालाबाड राजस्थान,अमरसिंह पिता पन्नालाल माली निवासी लकडिया थाना नरसिंहगढ़ और मुकेश पिता रोड़जी राव निवासी आवास कालोनी जीरापुर का सुराग देने अथवा गिरफ्तार करवाने पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार आरोपी गिरिश जायसवाल पिता भंवरलाल जायसवाल निवासी ग्राम पाडल्याअंजना थाना पचोर, पवन पिता अंबाराम भरगुन्डा निवासी ग्राम बहरावल थाना कालापीपल जिला शाजापुर,महेश पिता शिव सोनी निवासी पीपली बाजार खिलचीपुर,दिनेश पिता हीरालाल सुमन निवासी नापानेरा थाना सुठालिया पर 25-25 सौ रूपये तथा आरोपी संजय पिता बद्रीलाल मीणा निवासी गुनजारी थाना कालापीपल जिला शाजापुर का सुराग देने अथवा गिरफ्तार करवाने पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!