भोपाल। कमिश्नर भोपाल संभाग प्रवीण गर्ग ने निर्माण कार्य में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाए जाने के चलते इस लापरवाही के लिए लोक निर्माण विभाग औबेदुल्लागंज जिला रायसेन के अनुविभागीय अधिकारी और उपयंत्री से जवाब तलब कर 15 दिन में जवाब चाहा है।
कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग औबेदुल्लागंज की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री परमरेखा श्रीवास्तव और उप यंत्री श्री आर.एन.साहू को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 16 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
इन दोनों ही अधिकारियों को नोटिस इसलिए थमाए गए हैं कि इन्होंने जिला रायसेन स्थित कस्बा मंडीदीप के बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण में अनियमितताएं बरती जो कार्यपालन यंत्री के प्रतिवेदन में साफ होती हैं। प्रथम दृष्टि में जो अनियमितताएं उजागर हुई उनमें भवन की छत में बीम के निचले भाग में झुकी होना, वर्षा के दौरान मुख्य भवन की छत का पानी नवनिर्मित कक्ष में गिरना और छत का स्लोप ठीक नहीं होना पाया गया।
इस सिलसले में कलेक्टर और कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रतिवेदन कमिश्नर को सौंपा गया जिसमें यह साफ तौर से कहा गया कि कार्य गुणवत्ताहीन है। कार्य लोक महत्व का होने और उस पर करीब आधी राशि व्यय होने के बावजूद गुणवत्ताहीन होने के चलते कमिश्नर ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सुश्री परमरेखा श्रीवास्तव और उपयंत्री श्री आर.एन.साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जवाब 15 दिन में चाहा गया है। तयशुदा समय में समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी और उपयंत्री की मुश्किले बढ़ सकती हैं।