भोपाल। कमिश्नर भोपाल संभाग प्रवीण गर्ग ने घोर लापरवाही बरतने के चलते ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर के कार्यपालन यंत्री को निलंबित कर दिया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कमिश्नर ने कर्तव्य निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के चलते ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर के कार्यपालन यंत्री श्री एम.डी.सीलिया को म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में उन कारणों का खुलासा भी किया गया जिसके चलते कार्यपालन यंत्री को निलंबन की कार्यवाही से गुजरना पड़ा। आदेश में साफ किया गया है कि कार्यपालन यंत्री कलेक्टर द्वारा की गई मनरेगा की समीक्षा में सूचना दिए जाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए।
इसी तरह उन्होंने कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद उपयंत्रियों एवं सरपंचों, सचिवों के कार्यों की समीक्षा नहीं की जिसके चलते 85 ग्राम पंचायत भवनों में से 58 के कार्य समय रहते पूरे नहीं हो सके। कार्यपालन यंत्री को सहायक यंत्री द्वारा की गई टी.एस. में से 10 प्रतिशत कार्यों की जांच करना था जिसे भी उन्होंने नहीं किया।
इन घोर लापरवाहियों और उदासीनता के चलते कमिश्नर ने लापरवाह कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।