भोपाल। कमिश्नर भोपाल प्रवीण गर्ग ने लापरवाही बरतने के चलते चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी ड्यूटी ग्रामीण इलाके में उल्टीदस्त के मामलों को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई थी, परंतु उन्होंने आदेश की परवाह ही नहीं की।
कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के चलते कमिश्नर ने लापरवाह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ी देव डॉ. विमला राज विधाने को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक डॉ. विमलाराज विधाने की ड्यूटी ग्रामीणों में उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर ग्राम अमलिया जिला भोपाल में लगाई गई थी।
ड्यूटी लगाने के बावजूद भी वे ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुई और दो दिन बाद भी ड्यूटी स्थल पर नहीं जाते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया पहुंची। यहां से उन्हें ग्राम अमलिया पहुंचाया गया किन्तु यहां से भी वे बिना रिलीवर आए समय से पूर्व ही कार्य छोड़कर चली गई।
इन्हीं सब घोर लापरवाहियों और कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता बरतने के चलते कमिश्नर ने डॉ. विमलाराज विधाने को इस कदाचरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निलंबित डाक्टर का मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीराबाद रखा गया है।