
एनमार्ट कंपनी के रिटेल मार्ट पर एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के चलते पिछले दिनों होशंगाबाद और दमोह में प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की गई थी। कंपनी ने राजधानी स्थित अपने मॉल के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें कुछ कार्य के चलते इसे बंद किए जाने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी की भोपाल सहित मध्यप्रदेश के लगभग जिलों में शाखाएं हैं।
राजधानी में कोलार, बैरसिया रोड और भेल क्षेत्र में एन मार्ट के शोरूम हैं। कंपनी ने लोगों से मेंबरशिप के रूप में करोड़ो रुपए जमा कराए थे। सदस्य बनाने के लिए कंपनी ने चेन सिस्टम रखा था तथा प्रत्येक सदस्य से 5500 सौ रुपए लिए जाते थे। सदस्य बनने के बाद कंपनी इन सदस्यों को कुछ कूपन देती थी, जिससे सदस्य माह में कुछ सामान खरीद सकते थे। बताया जाता है कि कंपनी इस 5500 सौ रुपए में माह में कुछ रुपए का एक कूपन इश्यू करती थी, साथ ही कुछ वर्ष बाद यह राशि इन्हे दोगुनी करके वापिस किया करती थी। शहर से कंपनी के 5500 रुपए वाले लगभग 20 से 25 हजार सदस्य होने की भी चर्चा की जा रही है। जबकि प्रदेश में यह संख्या दो से तीन लाख के पार बताई जा रही है।