सीएम ने चौक बाजार से की धनतेरस की शापिंग, खरीदा चांदी का सिक्का


भोपाल। धनतेरस की शापिंग के लिए सीएम खुद अपने पूरे परिवार के साथ निकल पड़े और पहुंच गए चौक बाजार। यहां उन्होंने पैदल बाजार में घूमकर बाजार की रौनक देखी। व्यापारियों को बाधाईयां दीं। माता के दर्शन किए और खरीददारी भी की। 

मुख्यमंत्री चौहान शाम साढ़े सात बजे अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय के साथ पुराने शहर में खरीदारी करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना की। यहां से वे पुराने शहर की तंग गलियों में पैदल घूमे। उन्होंने लोगों और दुकानदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। जिस समय मुख्यमंत्री सराफा पहुंचे, इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे घूमे। मुख्यमंत्री ने सराफा चौक में चंद्रमोहन अग्रवाल की दुकान से 1300 रुपए का गणेश-लक्ष्मी का चांदी का सिक्का खरीदा। लोहा बाजार में कैलाश ताम्रकर की दुकान से मुख्यमंत्री ने दीपक और थाली और फोटो कार्नर से लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी का फोटो खरीदा। 

पूजन सामग्री के अलावा पंजाब बूट से मुख्यमंत्री ने अपने लिए चप्पल भी खरीदी। उन्होंने जुमेराती में इत्र खरीदा। नाथानी की दुकान से पीतल की तबेली और तांबे के बर्तन भी खरीदे। इस दौरान साधना सिंह ने राजेश टी स्टाल से पान भी खाया। उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक शर्मा, उनकी पत्नी श्रद्धा शर्मा, पार्षद राधा सिंहल, मंडल अध्यक्ष मनोज राठौर, विकास बड़कुल मौजूद थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!