मैं नहीं जानता अगले महीने अध्यक्ष रहूं या न रहूं: प्रभात झा

भोपाल/ पत्रकारिता से अपना केरियर शुरू करने वाले और संगठन को मजबूत कर गांवों की गली—गली तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाने वाले भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के पिछले तीन वर्षों से अध्यक्ष प्रभात झा का स्पष्ट कहना है कि अगले महीने वे अध्यक्ष रहें न रहें, इसकी तनिक भी चिंता नहीं है। मुझे जो कार्य सौंपा गया था, उस पर ईमानदारी, अपनी सीमित क्षमता और बुद्धिमत्ता से खरा उतरने का प्रयास किया है। अब फैसला पार्टी हाईकमान और प्रदेश के कद्दावर नेताओं को करना है। 

श्री झा ने ताल ठोंकते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी स्तर पर प्रदेश भाजपा संगठन में गुटबाजी को प्रश्रय नहीं दिया है। इसलिए यह कहने में हिचक नहीं है कि भाजपा प्रदेश संगठन में गुटबाजी नहीं प्रेमबाजी का दौर चल रहा है। इस प्रेमबाजी के बल पर मध्यप्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा मध्यप्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बांध देंगे। 

भाजपा मुख—पत्र 'कमल संदेश' को नई उंचाइयां देने वाले प्रभात झा ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पुख्ता आधार के सवाल पर कहा कि भाजपा को प्रदेश में एक सर्वमान्य नेता ''शिवराजसिंह चौहान'' मिल गया है जिस पर न केवल प्रदेश के दिल्ली से लेकर भोपाल तक कद्दावर नेताओं की कतार मं शामिल नेता, कर्मठ कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा और विश्वास है, बल्कि प्रदेश के दूरदराज गांव की गलियों से लेकर शहरों के मोहल्लों में रहने वाले लोगों के मन भाजपा पैठ कर गई है। 

श्री झा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के अब तक सभी पार्टी के नेताओं में एकमात्र ऐसे नेता के रुप में उभरें हैं जिन्हें प्रदेश की जनता न केवल विश्वसनीय नेता मान रही है बल्कि श्विराज को अपना रिश्तेदार भी मानने लगी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी का कोई स्थान नहीं है, बल्कि इसे क्षेत्र में परंपरागत रूप से चली आ रही प्रतिस्पर्धा या प्रतिद्वंद्विता समझना होगा। हर नेता अथवा व्यक्ति अपने क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ना नहीं चाहता है। यही प्रतिस्पर्धा प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर मेंी।  ताई सुमित्रा महाजन और भाई कैलाश विजयवर्गीय के बीच है न कि गुटबाज जनसंघ् के मुख—पत्र और हिंदुत्व का झंडाबरदार कहे जाने वाले वाले स्वदेश अखबार के ग्वालियर संस्करण सिटी रिर्पोटिंग शुरू करने वाले श्री झा ने कहा कि मप्र में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी स्तर पर मैदान में टिक नहीं पाएगी। उनका यह भी दावा है कि इस चुनाव में भाजपा जीत का नया कीर्तिमान बनाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस कीर्तिमान को बनाने के लिए भाजपा ने चुनाव के नजदीक आने के समय तैयारियां शुरू नहीं की हैं बल्कि पिछले चुनाव में जिन करीब 71 सीटों में भाजपा को शिकस्त मिली उसे हासिल करने के लिए तीन वर्ष पहले से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना शुरू कर दिया था। साथ ही इन सीटों की जनता ने भी यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि हमने कांग्रेस को जीताकर न केवल गलती की है बल्कि विकास की दौड़ में पीछे कर दिया है। अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता अपनी लोकप्रियता की वास्तविकता का प्रमाण—पत्र प्रदेश की जनता दे देगी। 

श्री झा ने सभी पार्टी के नेताओं द्वारा पिछले कुछ वर्षों से की जा रही निचले स्तर की बयानबाजी के सवाल पर कहा कि यह समाज में आ रही सा​माजिक और नैतिकता के मूल्यों की गिरावट का प्रभाव है। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के दस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजयसिंह की अनर्गल बयानबाजी पर उनका कहना है कि श्री सिंह बहुत बड़े नेता हैं इसलिए मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को उनके बारे में कुछ कहना उचित नहीं है। श्री सिंह के बयानों से कांग्रेस को बहुत लाभ मिल रहा है तो मुझे क्यों आपत्ति होना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!