MPSAC कर्मचारी/अधिकारी संघ के भेड़ाघाट सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

भोपाल। एमपी स्टेट एग्रो कार्पोरेशन कर्मचारी/अधिकारी संघ द्वारा 2 दिसम्बर 2012 को आयोजित भेड़ाघाट दर्शन यात्रा एवं सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई ने पिछले दिनों तैयारियों को भेड़ाघाट में अंतिम रूप दिया।

इस अवसर पर सम्मेलन के संयोजक अशोक नेमा, स्वागत अध्यक्ष आदित्य खरे, संघ के महामंत्री भानुप्रताप सिंह, पीसीदीवान जिला प्रबंधक नरसिंहपुर, सुभाष सिंह जिला प्रबंधक कटनी एवं केपी पटेल जिला प्रबंधक मण्डला भी आपके साथ थे।

सम्मेलन वृंदावन रिसोर्ट, न्यू भेड़ाघाट में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ दोपहर ठीक साढ़े 12 बजे होगा। डेढ़ बजे लंच की व्यवस्था की गयी है। शाम को ठीक साढ़े 4 बजे बस द्वारा वापिसी होगी। भोपाल के अतिरिक्त अन्य शाखाओं के प्रतिनिधि ओर ज्यादा समय तक भेड़ाघाट में रूक सकते हैं, परन्तु उन्हें जबलपुर वापिसी के लिए परिवहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। 

न्यू भेड़ाघाट से मदन महल/जबलपुर के लिए कोई परिवहन उपलब्ध नहीं है। हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से प्रातः 5.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से दल रवाना होगा। दल के लिए इटारसी में (प्रातः 7 बजे) चाय/नाश्ते की व्यवस्था की गई है। नरसिंहपुर में (प्रातः 9.30 बजे) भी चाय/नाश्ते की व्यवस्था रखी गयी है। समय की कमी को देखते हुए मदन महल में नाश्ते की व्यवस्था नहीं की गयी है। ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे मदन महल स्टेशन पहुंचेगी। मदन महल से शाम साढ़े 5 बजे भोपाल के लिए ट्रेन रवाना होगी, जो रात्रि साढ़े 11 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!