मेडीकल डिपार्टमेंट के 18 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के 18 कर्मचारियों को CHMO ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि आरोपित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने रिपोर्टिंग आफीसर्स के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं एवं लगातार लापरवाह बने हुए हैं।

दमोह से आ रही एक खबर के अनुसार जिले अंतर्गत स्वास्थ्य अमले द्वारा कार्य में लापरवाही, उच्च अधिकारियों के आदेशो के पालन में कोताही बरतने और कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा, हिण्डोरिया अंतर्गत 18 कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.के. चौरसिया ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा के बी.एम.ओ. डॉ. डी.के.राय, नरेश कुमार सोनी नेत्र सहायक, जी.आर.भादे एन.एम.ए., रामगोपाल अहिरवार क्लीनर, रामदास स्वीपर, सामुदायिक स्वास्थ्य के हिण्डोरिया एच.के.कौरव एन.एम.ए., श्रीमती मुन्नी लड़िया मलेरिया निरीक्षक, श्रीमती कमला जैन ए.एन.एम., और श्रीमती नीलिमा दास संगणक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभाना की डॉ. रीता चटर्जी मेडीकल आफीसर अभाना, श्रीमती मालती चौरसिया एल.एच. व्ही., श्रीमती के लाल ए.एन.एम., श्रीमती रजनी दुबे ड्रेसर, कु. अनिता वर्मन, कु. सुषमा वाडेकर आर.सी.एच.ए.एन.एम. देवकी अहिरवार ए.एन.एम. देवडोगरा, पी.एल.नायक एम.पी.डब्ल्यू लुहर्रा एवं श्रीमती राजकुमारी अहिरवार ए.एन.एम. लुहर्रा शामिल है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!