भोपाल. धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी आईएएस अफसर एक दवा व्यवसायी को भी टेंडर दिलाने के नाम पर ठग चुका है। जालसाज ने दवा व्यवसायी से एक लाख बीस हजार रुपए ऐंठे थे।
राजस्थान पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में अरेरा कॉलोनी से आरबी गुर्जर को गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कई लोगों को ठग चुका है। शनिवार को कोहेफिजा निवासी रेहान अहमद ने एमपी नगर थाने में गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। रेहान ने बताया कि वह दवा सप्लायर हैं। गुर्जर का जिला अदालत स्थित बैंक में खाता है।
इस बैंक में रेहान के भाई रिजवान सर्विस करते हैं। इस कारण उनका आरोपी से परिचय हो गया। उसने खुद को पीएम हाउस नई दिल्ली में प्रोग्राम ऑफिसर बताया। उसने भरोसा दिलाया कि शासकीय अस्पतालों में दवा सप्लाई के टेंडर केंद्रीय स्तर पर निकलने वाले हैं, उसमें वह रेहान को टेंडर दिला देगा। उसने रेहान से टेंडर राशि के नाम पर 1.20 लाख रुपए ले लिए।