भोपाल, अपने मोहल्ले की सरकार यानी मोहल्ला कमेटी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शुरू की गई कवायद में कॉलोनियों की समितियां आगे आने लगी हैं। इन्हें रजिस्टर्ड करने के लिए निगम ने माता मंदिर स्थित योजना प्रकोष्ठ में कमेटियों का पंजीयन शुरू किया है।
इसके लिए सहायक आयुक्त इंद्रदेव सिंह को आवेदन दिया जा सकता है। निगम के अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पंजीयन शुरू करते ही लोगों के आवेदन आने शुरू हो गए हैं। करीब दस कॉलोनियों में मोहल्ला कमेटी बनाने के लिए लोगों ने संपर्क किया है।