एरिगेशन के EE सोलंकी की संपत्ति राजसात की अनुशंसा

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने पहली बार किसी अधिकारी की संपत्ति राजसात करने के लिए अनुशंसा जारी की है। इस अनुशंसा के बाद प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और 2009 में लोकायुक्त छापे के दौरान पकड़े गए एरिगेशन के ईई श्री सोलंकी की संपत्ति राजसात की जाएगी।

लोकायुक्त के सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने अगस्त 2009 में जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री शमशेर सोलंकी द्वारा कार्यपालन यंत्री के प्रभार में रहते हुए की गईं अनियमितताओं पर छापे की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान सोलंकी के पास करीब 80 लाख की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था जो उसकी आय से अधिक थी और भ्रष्ट तरीके से अर्जित की गई थी।

लोकायुक्त संगठन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि सोलंकी की संपत्ति को अटैच किया जाए। बताया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने लोकायुक्त के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए जल संसाधन विभाग से सोलंकी की संपत्ति की जानकारी मांगी है। सामान्य प्रशासन विभाग इस मामले में अगले सप्ताह अधिसूचना जारी करेगा।

उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायालय अधिनियम के अब तक जिन तीन लोकसेवकों की संपत्ति को राजसात किया गया है, वे ईओडब्ल्यू के मामले थे। लोकायुक्त के पहले मामले में संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई होने जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!