भोपाल।
पिछले 24 घंटों में एक इंजीनियर छात्र सहित सात लोगों ने अलग—अलग मौत को
गले लगा लिया। इनमें इंदौर निवासी एक व्यवसायी भी है, जो अपने साले के यहां
आया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, इंदौर निवासी अशोक भदौरिया बोरवेल व्यवसायी है और वह
अपने साले के सांची काम्पलेक्स स्थित मकान में ठहरा था। उसने विशैली
गोलियां खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक, उसे बोरवेल के
बिजनेस में नुकसान हुआ था।
कमलेशकुमार नामक एक इंजीनियरिंग छात्र ने गत 23 नवंबर को होटल के कमरे में
खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, वह हमीदिया रोड स्थित एक होटल में ठहरा
था। जब पिपलानी निवासी उसका कजिन भाई होटल पहुंचा, तब वह पंखे से लटका
मिला। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने चार विषयों
में फेल होने की बात कही है।
एक अन्य घटना में बेगमगंज निवासी मनीष भार्गव ने आशोका गार्डन थाना अंतर्गत अपने किराए के मकान में खुदकुशी कर ली। भार्गव एमपी नगर की एक प्रायवेट फर्म में नौकरी करता था।
दूसरी ओर तलैया थाना अंतर्गत एक विवाहित महिला ज्योति ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला तब खत्म कर ली, जब उसे पति मार्केट गए थे। इनके अलावा पर्यावरण परिसर में कार्यरत अरविंद कुमार, प्रकाश सोनी(44) निवासी इंदिरानगर कॉलोनी एवं राजकुमार कोरी निवासी शिव नगर ने भी मौत को गले लगा लिया। राजकुमार कोरी ने पत्नी से विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।