डेडगांव डकैतीकांड के मास्टरमाइंड टाटू की भोपाल में मौत

हरदा। जिले के छीपावड़ थाना के डेडगांव में बीते वर्ष दिसम्बर माह में सरपंच के घर हुई डकैती की घटना के मास्टरमाइंड शिवनारायण मीणा उर्फ टाटू उम्र 60 वर्ष की शनिवार की रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह टीबी की बीमारी से पीडि़त था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10-11 दिसम्बर 2011 की दरमियानी रात महिला सरपंच प्रेमबाई पति कमलसिंह मीणा के घर योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना हुई थी।

घटना के दौरान घर मालिक कमलसिंह सहित अन्य लोगों के साथ डकैतों ने मारपीट भी की थी। डकैत श्री मीणा के घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी लूट ले गए थे। घटना में नगदी सहित करीब 20 लाख रुपए का माल लूटा गया था। हालांकि पुलिस ने करीब दो लाख की लूट का प्रकरण दर्ज किया था। मामले की जांच में सामने आया था कि उसी गांव का निवासी शिवनारायण मीणा उर्फ टाटू ने डकैती की योजना बनाई थी। टाटू एवं एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से महाराष्ट्र की एक शातिर गैंग ने घटना का अंजाम दिया था। 

डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस को घटना के करीब पांच माह बाद टाटू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। मई 2012 में गिरफ्तारी के बाद से टाटू स्थानीय उपजेल में बंद था। जेलर संतोष गणेशे ने बताया कि जेल में बंद होने के दौरान ही टाटू टीबी की बीमारी से पीडि़त था। जिला अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा था। बीते माह 25 तारीख को उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर डाॅक्टरों ने उसे रिफर करने को कहा था। 

इसके बाद 3 नवम्बर को टाटू को सेन्ट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था। सेन्ट्रल जेल से उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात टाटू ने दम तोड़ दिया। स्थानीय जेल में सेन्ट्रल जेल से आए फैक्स से इस बात की सूचना मिली है। उल्लेखनीय है कि घटना की गूंज भोपाल तक पहुंची थी। मीणा समाज ने शासन के आला अधिकारियों को शिकायत कर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया था। इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी राजू रजक को लाइन अटेच किया गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!