बेनकाब होने लगा-भाजपा सरकार के मंत्रियों का फासिस्टवादी चेहरा: भूरिया

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने आज जारी एक बयान में कहा है कि जैसे-जैसे विधान सभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा सरकार के मंत्रीगण भारी हड़बड़ाहट से ग्रस्त होकर अपने असली रूप में प्रदेश की जनता के सामने आ रहे हैं। भाजपा एक फासिस्टवादी पार्टी है, इस सच के दर्शन इन दिनों राज्य के मंत्रियों के सार्वजनिक कथनों में खुद-व-खुद होने लगे हैं। लोग आश्चर्यचकित हैं कि ऐसे दंभी और आपराधिक मनोवृत्ति के लोग सरकार में कैसे पहुंच गए !

आपने कहा है कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह ने राजनीतिक गुणाभाग के तहत हाल ही में अनूप मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रूप में मंत्रि-मंडल में शामिल कर भिण्ड जिले का प्रभारी बनाया है। पिछले बुधवार को श्री मिश्रा भिण्ड जिले के दौरे पर थे। इस दौरे के तहत मंत्री ने लहार की एक नुक्कड़ सभा में सार्वजनिक तौर पर खुद स्वीकारोक्ति कर डाली-‘‘मैं सफेद वर्दी वाला गुण्डा हूं। अब यहां किसी और की गुण्डागर्दी नहीं चलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि जिले में एक ही दादा रहता है।’’ 

श्री मिश्रा का यह कथन उनकी मानसिकता और कार्यशैली को बेनकाब करने के लिए काफी है। आपने ऐसी गुण्डा मनोवृत्ति वाले मंत्री को मंत्रि-मंडल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग मुख्य मंत्री शिवराजसिंह से की है, क्योंकि म.प्र. ने ऐसे मंत्रियों को कभी सहन नहीं किया है।
श्री भूरिया ने कहा है कि मुख्य मंत्री ने अनूप मिश्रा को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश पर पुनः लादकर प्रदेशवासियों के साथ बड़ा अन्याय किया है। पिछले दिनों भोपाल में गांधी मेडिकल काॅलेज के अधीन संचालित कमला नेहरू बाल चिकित्सालय में गलत इंजेक्शन के कारण दो बच्चों की मौत एवं कई बच्चों के जीवन को गंभीर खतरे में डालने की घटना को श्री मिश्रा ने जिस हल्के-फुल्के ढंग से लिया था, उससे यह जाहिर होता है कि जमीनी हकीकत से उनका कोई वास्ता नहीं है और वे पीडि़तों के प्रति संवेदनशील भी नहीं हंै। आपने कहा है कि मिश्रा के बुधवार के कथन से स्पष्ट है कि भिण्ड जिले में अब भाजपा के भीतर गृह युद्ध छिड़ने वाला है। 

अब तक जिन एक दो नेताओं के इशारों पर जिला प्रशासन के पत्ते हिला करते थे और अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा था, अनूप मिश्रा अब उन पत्तों वाले पेड़ की जड़ा को काटने का काम करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मंत्री अनूप मिश्रा अपनी गुण्डई ताकत का केवल मंुह जबानी ही बखान नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसी दौरे के समय उनके समर्थकों ने उसका असली रूप भी दिखा दिया। श्री मिश्रा जब भिण्ड में इटावा रोड पर स्थित गुलाब आयल मिल के कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में आनन-फानन में कई फायर किए। 

जिस समय यह फायरिंग हो रही थी, अनूप मिश्रा सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे, किंतु मंत्री के कोपभाजन बनने से बचने के लिए किसी भी अधिकारी ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अवैध फायरिंग करने वालांे को न तो रोका और न ही बाद में उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। आपने फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

श्री भूरिया ने आगे कहा है कि शिवराज मंत्रि-मंडल के कमाऊ विभागों के मंत्रीगण इन दिनों अपने आपे में नहीं हैं। दरअसल वे इस समय मंत्री पद की कुर्सी में नहीं समा रहे हैं। आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह सिवनी जिले के पंच राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित मोगली बालोत्सव के समापन कार्यक्रम में 21 नवम्बर को बिना आमंत्रण के पहुंच गए और अधिकारियों पर बुरी तरह बरस पड़े एक उच्च अधिकारी को तो यह धमकी तक दे डाली कि वे उसकी टोपी उतरवा देगें। 

‘‘विभागीय अधिकारियों को तो इतना लताड़ा कि बेचारे पानी-पानी हो गए। आपने कहा है कि राज्य के कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के हाल तो और भी बेहाल हैं। उन्हांेने पिछले दिनों प्रायवेट कं. वेलस्पन के लिए जमीन अधिग्रहण की पैरवी करते हुए पीडि़त अन्नदाता किसानों को दलाल तक कह डाला था। इन दिनों वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वयं को ‘‘डाकू मार खां’’ साबित करते हुए कहते सुने जाते हैं कि जवानी में उन्होंने कई डाकू मार गिराए थे। एक बार उनके डर से बुंदेलखंड के डाकू भी भाग गए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!