भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कल 24 नवम्बर, शनिवार से प्रारंभ होकर 26 नवम्बर, सोमवार तक भोपाल में आयोजित त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर दुनिया भर के मुल्कों से तशरीफ ला रहे मेहमान जमातियों का आत्मीय स्वागत करते हुए इज्तिमा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सानंद संपन्न होने की कामना की है।
श्री भूरिया ने इस अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा है कि ऐसा माना जाता है कि मक्का में हज के बाद इज्तिमा का यह दूसरा पाक मौका होता है, जिसमें बड़ी तादाद में मुसलमान इकट्ठा होते हैं। इज्तिमा में हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) सहित अन्य मरकजों के उलेमा इकराम यहां आकर ईमान, मजहब, यकीन आदि पर अहम तकरीर करते हैं, जो हर शख्स के लिए फायदेमंद होती है।
इज्तिमा की एक बड़ी खासियत यह भी है कि उसके आखरी दिन विश्व कल्याण के लिए सामूहिक रूप से दुआ की जाती है। श्री भूरिया ने जमातियों से दरख्वास्त की है कि वे उलेमाओं की तकरीरों का पूरा फायदा उठावें, क्योंकि ऐसी तकरीरें इज्तिमा के दौरान ही हांसिल हो पाती हैं।