65 वें त्रि-दिवसीय इज्तिमा के मौके पर भूरिया द्वारा जमातियों का स्वागत

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कल 24 नवम्बर, शनिवार से प्रारंभ होकर 26 नवम्बर, सोमवार तक भोपाल में आयोजित त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर दुनिया भर के मुल्कों से तशरीफ ला रहे मेहमान जमातियों का आत्मीय स्वागत करते हुए इज्तिमा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सानंद संपन्न होने की कामना की है।

श्री भूरिया ने इस अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा है कि ऐसा माना जाता है कि मक्का में हज के बाद इज्तिमा का यह दूसरा पाक मौका होता है, जिसमें बड़ी तादाद में मुसलमान इकट्ठा होते हैं। इज्तिमा में हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) सहित अन्य मरकजों के उलेमा इकराम यहां आकर ईमान, मजहब, यकीन आदि पर अहम तकरीर करते हैं, जो हर शख्स के लिए फायदेमंद होती है।

इज्तिमा की एक बड़ी खासियत यह भी है कि उसके आखरी दिन विश्व कल्याण के लिए सामूहिक रूप से दुआ की जाती है। श्री भूरिया ने जमातियों से दरख्वास्त की है कि वे उलेमाओं की तकरीरों का पूरा फायदा उठावें, क्योंकि ऐसी तकरीरें इज्तिमा के दौरान ही हांसिल हो पाती हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!