भोपाल। प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि राजधानी में गत दिनों सांई बाबा नगर में एक पानी की टंकी गिरने से हुई दुर्घटना की तरफ से जनता का ध्यान बंटाने के लिये ही महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने ‘टंकी तोड़ो-टंकी बनाओ अभियान’ आनन-फानन में शुरू किया है, जबकि पहले नगर निगम में अजेन्डा पेश किया जाकर अनुमोदित होने पर ही यह कार्यवाही होनी चाहिए थी, लेकिन महापौर एवं निगम प्रशासन द्वारा अपने निहित हितों को साधने के लिए जल्दीबाजी की जा रही है।
सवाल यह उठता है कि जब नगर निगम प्रशासन खतरनाक टंकियों की दशा के बारे में पूर्व से जानता था तो उसने अब तक पहले कोई कार्यवाही क्यों नहीं की ?
श्री धनोपिया ने कहा है कि बिना किसी योजना के शुरू किये इस टंकी तोड़ांे-टंकी बनाओ अभियान शुरू करने के पूर्व सांई बाबा नगर की दुर्घटना की विस्तृत जांच एवं दोषियों के विरूद्व कार्यवाही होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं करने से इस बात का संदेह बढ़ जाता है कि टंकी तोड़ो-टंकी बनाओ अभियान में अपने लोगों का बेजा फायदा पहुंचाने की योजना है, जिसमें करोड़ों के बारे न्यारे होने की संभावना है, क्योंकि जल आपूर्ति की आवश्यकता बताते हुए नई टंकियों का निर्माण कार्य ताबड़तोड़ कराया जाएगा।
आपने मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं स्थानीय शासन मंत्री बाबूलाल गौर से मांग की है कि प्रदेश में नगर निगमों की गतिविधियों एवं लापरवाही की जांच कराने के लिए एक सर्वदलीय समिति गठित करें एवं जांच उपरांत ही ऐसे निर्णय लिये जायें, जिससे कि नगर निगमों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लग सके तथा राजधानी भोपाल में हुई टंकी कांड की पुनरावृत्ति न हो।