भोपाल। दो दिन पहले बाससेवनिया इलाके में चाकू अड़ाकर व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस अब घर-घर दस्तक दे रही है। पुलिस इस मामले में उस नीली मोटरसायकिल की तलाश में जिसका उपयोग वारदात में किया गया था।
रविवार को पुलिस एक टीम ने नीली मोटर सायकिल के दर्जनों मालिकों के यहां आज बजरिया इलाके में दस्तक दी। इनमें से महज 8 मोटरसायकिलें की ही तस्दीफ हो सकी। शेष मोटर एवं उनके वाहन स्वामी घर पर नहीं मिले। पुलिस अब इसकी तस्तीफ करने एक बार फिर जाएगी।
पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए न केवल स्केज जारीकर चुकी है, बल्कि आरोपी का सुराग देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा कर चुकी है। गौरतलब है कि बागमुगलिया निवासी लोहा व्यापारी कैलाश तिवारी को बदमाशों ने चाकू की नोंक पर गुरुवार रात उस समय लूट लिया था जब वे एक्टिवा वाहन से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर लौटे रहे थे।