भोपाल। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कांग्रेस के रवैए की निंदा करते हुए वक्फ संशोधन बिल पारित करवाने से पूर्व बोर्ड से रायशुमारी की मांग की है। बोर्ड के सहायक महासचिव एमए रहीम कुरैशी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद के साथ रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा से पारित हो चुके वक्फ संशोधन बिल-2010 को राज्यसभा से पारित करवाने के बजाय वापस लिया जाए।
बिल को पारित करवाने के पहले उसमें बोर्ड और संयुक्त संसदीय समिति के सुझाव शामिल किए जाए। कुरैशी ने प्रस्तावित डॉयरेक्ट टैक्स कोड बिल का भी विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की। उन्होंने इस बिल को लाने के लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और आयकर अधिनियम में धार्मिक संस्थाओं को दी गई छूट की तरह ही प्रावधान लागू करने की मांग की।
केंद्र सरकार के फैसलों की मजम्मत करते हुए कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार को अब मुसलमानों को इत्मीनान दिलाना होगा कि, उनकी हिफाजत होगी। इसके साथ ही कुरैशी ने असम में बांग्लादेशी घुसपैठ को नकारते हुए उन्होंने दावा किया कि बोडो आदिवासियों के साथ झड़प का शिकार बनने वाले हिंदुस्तानी ही थे। उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा बिल को जल्द पारित करवाने के बजाय लटकाने के लिए भी कांग्रेस को आडेÞ हाथों लिया।