इज्तिमा से भी वाहवाही ले आए सीएम

भोपाल। अच्छे कामों का क्रेडिट बटोरने में शिवराज सिंह के मैनेजर्स कतई पीछे नहीं रहते। इसकी एक और मिसाल आज उस समय देखने को मिली जब स्वयं सीएम एशिया की मुस्लिम सोसायटी के सबसे बड़े आयोजन 'इज्तिमा' जा पहुंचे। यहां से वो अपने लिए ढेरसारी शुभकामनाएं और वाहवाही लेकर लौटे।

भोपाल के समीप ईंटखेड़ी में शुरू हुए तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा के अच्छे इंतजामों के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की धर्म- गुरूओं, दूरदराज से आये मेहमानों तथा स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों ने खुले दिल से तारीफ की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सुबह इस विशाल जलसे में आए धर्म-गुरूओं से भेंट करने कार्यक्रम स्थल पहुँचे। श्री चौहान ने धर्म-गुरूओं से कुशल-क्षेम पूछी। जलसे से संबंधित प्रबंधों की जानकारी ली।

जलसे की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से आये मौलाना जुबेर साहब ने कहा कि सम्मेलन की जगह बेहद अमन-चैन की है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि आपने पूरे सूबे में सभी को समान भाव से देखा है। सबको सुकून और खुशी देने के पवित्र कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद भी लोगों को इंसानियत की राह पर चलने का पैगाम देना है। उन्होंने प्रदेश में चलाये जा रहे 'बेटी बचाओ अभियान' की तारीफ भी की।

श्री चौहान ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में अमन-चैन रहे, सभी प्रदेशवासी तरक्की करें और सुखी रहें, इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार काम कर रही है। प्रदेश में खेती मुनाफे का धंधा बने, उद्योग बढ़े, सड़क, बिजली, पानी की जरूरतें पूरी हों। बच्चे पढ़े-लिखे और लोगों को रोजगार मिलें इसके लिये कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक युवाओं को राज्य सरकार की रोजगार योजनाओं के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।

इससे पहले इज्तिमा-स्थल पहुँचने पर इज्तिमा कमेटी के प्रवक्ता श्री अतीकुल इस्लाम सहित श्री आगा अब्दुल कय्यूम, श्री सिकंदर हाफिज, मो. हाफीज खान एवं उपस्थितों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!