उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार के कालिदास सम्मान से विभूषित अनुपम खेर ने रविवार को कहा कि केजरीवाल ने उनसे कोई सुझाव तो नहीं मांगा है, मगर उनका सुझाव है कि अब उन्हें काम करके दिखाना चाहिए। खेर ने कहा कि केजरीवाल को दूसरे की त्रुटियां गिनाकर अपने को अच्छा बताने की कोशिशें बंद कर देना चाहिए, ऐसा करने का वक्त गुजर चुका है।
खेर ने आगे कहा कि केजरीवाल अपने को दूसरों से अच्छा व अलग बताते रहे हैं लिहाजा उन्हें अब अपने काम के जरिए दूसरों से अलग बताना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के प्रयास करना चाहिए।
मुम्बई हमले के आरोपी अजमल आमिर कसाब को गुपचुप तरीके से फांसी दिए जाने को लेकर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर खेर ने कहा कि मैं बाबा रामदेव, अन्ना हजारे के साथ रहा हूं इसका आशय यह नहीं है कि मैं उनकी हर एक बात से सहमत हूं। जहां तक कसाब को फांसी का सवाल है जो सजा उसे मिलनी थी वह मिल गई।
अनुपम खेर को कालिदास सम्मान
रंगकर्मी एवं अभिनेता अनुपम खेर को मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग से स्थापित 'कालिदास सम्मान' से सम्मानित किया गया है. खेर को यह सम्मान शनिवार को संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने अखिल भारतीय कालिदास समारोह में प्रदान किया।
समारोह में खेर ने कहा कि यह उनके 28 साल के करियर का सबसे बड़ा सम्मान है।
उन्होंने कहा कि सपने देखना बहुत जरूरी है, क्योंकि सपने देखेंगे तभी उन्हें साकार करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जो सपने देखे थे, उन्हें अपनी जिंदगी में पूरा भी किया। खेर ने सम्मान में मिली दो लाख की राशि उज्जैन के स्थानीय कलाकारों को भेंट कर दी।
