भोपाल। प्रदेश में पुलिस लाइंस में स्थित सामुदायिक भवनों में पुलिस बल के कर्मचारियों की बेटियों की शादी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात पुलिस लाइन नेहरू नगर में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन के भूमि-पूजन समारोह में कही।
गुप्ता ने कहा कि पुलिस की सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना जरूरी है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक जनवरी से मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू होगी। योजना में अधिकारियों- कर्मचारियों को 8 लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा रहेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि गृह भाड़ा भत्ता बढ़ा दिया है । अब पदोन्नति के प्रयास किए जा रहे हैं। एक करोड़ में बनेगा भवन: पुलिस लाइन नेहरू नगर में एक करोड़ में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा। भवन 7500 वर्ग फीट में बनेगा।