भोपाल। मप्र कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शनिवार को नईदिल्ली में आहूत की गई है। बैठक में केंद्रीय एवं प्रदेश के बड़े नेताओं के भाग लेने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश कांग्रेस की चुनाव समन्वय समिति की बैठक शनिवार को नईदिल्ली में बुलाई गई है। बैठक में मप्र प्रभारी बीके हरिप्रसाद, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।