भोपाल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ चार अधिकारियों को कार्य में लापरवाही एवं कर्त्तव्यों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण मूल विभाग में वापस लौटाने के आदेश जारी किये हैं। इनमें सहायक यंत्री, सहायक लेखाधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी शामिल है।
सीहोर के चौपड़ा बहुत लापरवाह थे
जिला पंचायत सीहोर में जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी मुकेश चौपड़ा की सेवाएँ अपने कर्त्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन के प्रति गंभीर नहीं होने से मूल विभाग को वापस लौटाई गईं है।
.
सतना के श्रीवास्तव ने तो हद ही कर दी थी
सतना की जनपद पंचायत नागौद के सहायक यंत्री समीर श्रीवास्तव को लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना एवं पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने से उनकी सेवाएँ भी उनके मूल विभाग जल संसाधन को लौटा दी गई हैं।
काम ही नहीं कर पा रहे थे शिवपुरी के परिहार
शिवपुरी की जनपद पंचायत कोलारस के सहायक लेखाधिकारी एम.एस. परिहार द्वारा अपने उत्तरदायित्वों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन समुचित रूप से नहीं कर पाने पर मूल विभाग में लौटाया गया है।
बीमारी के कारण वापस हुए झाबुआ के हरीश
झाबुआ की जनपद पंचायत मेघनगर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हरीश अष्टोलिया को गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर अपने उत्तरदायित्वों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन समुचित रूप से नहीं कर पाने से तत्काल प्रभाव से मूल विभाग को लौटाने संबंधी निर्देश प्रेषित कर दिये गए हैं।