ग्वालियर। शहर में घटित एक दुखद घटना
में बहन की शादी समारोह में भाई की करंट लगने से मौत हो गई। यह दुखद हादसा
भाजपा के पूर्व सांसद एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष जयभान
सिंह पवैया के घर पर हुआ। हादसे की खबर मिलते ही भाजपा में शोक छा गया।
मुख्यम़ंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इस दुखद खबर से हिल गए और पवैया के गले
मिलते ही रो पड़े।
नगर पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि पवैया के
यहां शनिवार को उनकी बेटी का विवाह समारोह था तथा कंपू स्थित उनके निवास के
सामने विवाह हेतु टेंट लगाया जा रहा था। इसी दौरान किसी खुले तार की चपेट
में आने से चित्रादित्य पवैया को करंट लग गया और वे वहीं गिर पड़े। उन्हें
तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
27 वर्षीय पवैया अविवाहित थे।