भोपाल। सागर जिले में शनिवार की रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पहली दुर्घटना राहतगढ़ थाना क्षेत्र के चौकी गांव के निकट हुई, जब मुहर्रम की सवारियां देखकर लौट रहे लोगों से भरी जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस घटना में जीप पर सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिनके नाम शानू खान (25), राहिल अब्बास (23) एवं इमरान (26) बताए गए हैं, जबकि शहजाद (28) ने इलाज के दौरान आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दूसरी दुर्घटना पद्माकर थाना क्षेत्र की है, जहां कल रात बोलेरो जीप एवं एक मोटरसायकल की आमने-सामने की भिडंत में मोटरसायकल सवार दिलीप सक्सेना (24) एवं राजा यादव (16) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनो ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।