भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने आज यहां स्वामी अग्निवेश पर हमला बोल उनके कपड़े फाड़ दिए। मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जो व्यक्ति शिवलिंग का सम्मान नहीं कर सकता, उसे भगवा धारण करने का अधिकार नहीं है। पिछले दिनों अग्निवेश ने शिवलिंग को पाखंड करार दिया था।
शुक्रवार को भोपाल के रवींद्र भवन में हुई घटना के दौरान केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी पास ही थी लेकिन वे बाद में चले गए।
बात उस समय बिगड़ी जब मैला मुक्ति यात्रा के शुभारंभ के बाद जयराम व स्वामी अग्निवेश प्रतीक के तौर पर मैला ढोने वाली टोकरियां जला रहे थे। तभी मंच के चंद्रशेखर तिवारी, बीएल तिवारी समेत अन्य नेता वहां पहुंचे और अग्निवेश से धक्का-मुक्की करते हुए उनका भगवा वस्त्र खींच किया।
चंद्रशेखर का कहना है कि हिंदू धर्म में भगवा वस्त्र धारण करने वालों को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। वे समाज के आदर्श होते हैं।