सीहोर। रहेटी में स्कूल से घर लौट रहे चार स्टूडेंट्स को एक तेज रफतार जीप ने टक्कर मार दी जिससे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि दोअन्य लड़का और लड़की मौत से सघंर्ष कर रहे है।
जानकारी के अनुसार रहटी निवासी श्रवण के दो पुत्र ,आशीष,आयुष और कैलाश की 12 वर्षीय पुत्री निकाता तथा छोटेलाल का आठ वर्षीय पुत्र हरिओम सरकारी स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में तेज रफतार से आ रही एक अज्ञात जीप ने चारों को टक्कर मार दी जिससे हरिओम,आयुष की मौके पर मौत हो गई और आशीष को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है इधर निकाता भी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है। पुलिस जीप की तालाश कर रही है।