विरोध प्रदर्शन: संविदाकर्मियों ने शिवपुरी पंचायत आफिस में लगाई झाडू

शिवपुरी। संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज छटवे दिन भी जारी रही। आज संविदा कर्मियों द्वारा जिला पंचायत शिवपुरी के कार्यालय में जाकर झाडू लगाया गया तथा अपना विरोध राज्य शासन की नीतियों के विरूद्ध किया गया। 

विशेष तौर पर महिला कर्मियों द्वारा बताया गया कि उन्हें मंहगाई भत्ता 45 प्रतिशत शासन द्वारा दिया जा रहा है जबकि नियमित कर्मियों को 72 प्रतिशत दिया जा रहा है। 

महिला कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि क्या मंहगाई केवल नियमित कर्मचारियों केे लिए ही बढ़ती है, क्या हमारे लिए मंहगाई नहीं बढ़ती, क्या दालें सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्री के दाम केवल नियमित कर्मचारियों के लिए ही बढ़ती है। 

इस प्रकार महिला संविदा कर्मियों द्वारा काफी संवेदनशील सवाल राज्य शासन से किए गए। संविदा कर्मियों की मांगों के समर्थन में ग्राम पंचायत के सचिव संघ के संभागीय सचिव उदयभान सिंह यादव द्वारा धरना स्थल पर आकर अपना अनुभव समस्त कर्मियों को बताये तथा इस बात का आश्वासन दिया गया कि वे संविदा कर्मियों के साथ आखिरी दम तक हैं। 

इस आंदोलन के संबंध में आज शिवपुरी जिले से लगभग 200 संविदा कर्मी भोपाल धरने में शामिल हुए हैं। आज झाड़ू लगाने वालों में विशेष रूप से सत्यमूर्ति पाण्डे, नीरज विजयवर्गीय, गौतम सैन, मनोज नामदेव, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना बंसल, श्रीमती आरती सूद, कुमारी पिंकी जैन, संजय सक्सैना, कपिल शर्मा, गिर्राज मित्तल, मनोज बरूआ, दिनेश शर्मा, दीपक बंसल, उमेश शर्मा एवं अन्य समस्त संविदा कर्मी शामिल थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!