भोपाल। नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन मंत्री बाबूलाल गौर भी प्रदेश में बदहाल सड़कों पर दुखी हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इससे अच्छी सड़कें तो 'शोले' के रामगढ़ की थीं, जिन पर बसंती का तांगा चलता था।
न्यूज चैनल सहारा समय के मुताबिक, गौर ने प्रदेश की बदहाल सड़कों पर अपना दुखड़ा केबिनेट में सुनाया। चैनल के मुताबिक, गौर ने यह भी कहा कि रामगढ़ की सड़कों पर बसंती का तांगा उलटता नहीं था। गौर के मुताबिक, प्रदेश की सड़कें मार्च 2013 तक सुधर जाएंगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों 'शोले'फिल्म में नायिका बसंती की भूमिका अदा करने वाली हेमा मालिनी को ग्वालियर से दतिया का 75 किलोमीटर का सफर तय करने में तीन घंटे का वक्त लगा था, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी। उनकी इस नाराजगी पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा को माफी भी मांगना पड़ी थी।