भोपाल। संभागायुक्त आर.के.माथुर ने सागर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सी.एल.गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर निर्धारित किया गया है ।
संभागायुक्त श्री माथुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सार्वजनिक रूप से अभ्रद एवं अशोभनीय व्यवहार करने तथा स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही वरतने व रूचि नहीं लेने के कारण निलम्बित किया गया है ।