साईबाबा नगर पानी की टंकी मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

भोपाल। 18-19 नवम्बर की सर्द रात पासपड़ौसियों के घरों पर मौत बरकर गिरी साईबाबा नगर की पानी की टंकी वाले मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सनद रहे कि इस मामले को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है एवं गत रोज युवक कांग्रेस ने भी नगरनिगम की बैठक के दौरान प्रदर्शन किया था।

सांई बाबा नगर 1100 क्वार्टस में पानी की टंकी ढहने की घटना को लेकर मजिस्ट्रीयल जांच कर रहे अपर जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि वह घटना से संबंधित कथन अथवा कोई प्रमाणिक जानकारी उन्हें दे सकते हैं।

अपने कथन अथवा जानकारी देने के लिए कोई भी व्यक्ति 26 नवम्बर से 11 दिसम्बर,12 तक कार्यालयीन दिवस में दोपहर 2 बजे के बाद कार्यालय कलेक्टर भोपाल के कक्ष क्रमांक 144 में अपर जिला दण्डाधिकारी कुर्रे के समक्ष उपस्थित होकर दे सकते हैं ।
 
अपर जिला दण्डाधिकारी और मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि जांच से संबंधित जिन बिन्दुओं पर कथन अथवा प्रमाणिक जानकारी पेश की जा सकती है  जिन बिन्दुओं पर जानकारी दी जा सकती है।

ये रहे जांच के बिन्दु


  1. वे कौन सी परिस्थितियां थी जिनके कारण पानी की टंकी ढह गई ।
  2. पानी की टंकी का निर्माण कब किया गया था ।
  3. टंकी की मरम्मत कब कब की गई और टंकी किस स्थिति में थी।
  4. क्या संधारण सुरक्षा संबंधी जो नियम वर्तमान में लागू हैं उनका पालन किया गया।
  5. भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए क्या कदम उठाए जायें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!