कर्मचारियों को 7 प्रतिशत महँगाई भत्ते के आदेश जारी

भोपाल। राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के महँगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार चिकित्सकों को अव्यवसायिक भत्ते का भुगतान मूल वेतन के 25 प्रतिशत की दर से किया जाएगा।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को एक नवम्बर, 2012 से मूल वेतन और ग्रेड-पे का 72 प्रतिशत के दर से महँगाई भत्ता मिलेगा। अभी 65 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ता मिलता था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर महँगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की थी। यह आदेश यू.जी.सी. एवं ए.आई.सी.टी.ई. वेतनमानों में वेतन आहरित करने वाले तथा कार्यभारित और आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

इसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत सचिवों को भी एक नवम्बर, 2012 से मूल वेतन का 175 प्रतिशत की दर से पूर्व की 35 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि को जोड़कर महँगाई भत्ता मिलेगा। अभी इन्हें 164 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिल रहा है।

प्रतिक्रिया


डीए चार महीने देरी से मिला है, लेकिन पहले 7-8 महीने देरी से मिला करता था, अब चार महीने देरी से मिला है तो कदम सकारात्मक कहा जा सकता है।

चंद्रशेखर परसाई
महामंत्री
निगम मंडल कर्मचारी मंहासंघ

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!