बीजेपी सांसद झूठे साबित हुए, सदस्यता रद्द

नईदिल्ली। मोदी सरकार में भाजपा के कई सांसदों के खिलाफ हलफनामे में गलत जानकारी देने एवं सही जानकारी छिपाने के आरोप हैं। इसी सूची में एक नाम है बिहार की सासाराम लोकसभा से बीजेपी सांसद छेदी पासवान। छेदी पासवान के खिलाफ गंगा मिश्रा ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने छेदी पर जानकारी छिपाने की याचिका में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि छेदी नामांकन के दौरान अपने ऊपर दर्ज अपराधिक मामलों को छिपाया है। इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी।

न्यायमूर्ति केके मंडल की एकल पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।  छेदी बीजेपी के टिकट पर सासाराम सीट से चुनाव जीते थे। इससे पहले वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 

वहीं, इस फैसले पर छेदी पासवान ने कहा है कि मैं हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खट खटखटाऊंगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !