
बताया जा रहा है कि कोलंबियाई मॉडल जूलियाना लोपेज सराजोला जो चीन की राजधानी बीजिंग में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी, वह तस्करी के आरोप में जेल पहुंच गई। गुआंगझू पीपुल्स इंटरमीडिएट कोर्ट ने फिलहाल तो ड्रग्स की स्मगलिंग के आरोप में मॉडल को 15 साल के लिए जेल भेज दिया। चीन के कानून के मुताबिक वकीलों का कहना है कि इस मामले में लोपेज को उम्रकैद से लेकर मौत तक की सजा हो सकती थी।
कोलंबियन मॉडल जूलियाना को पिछले हफ्ते 18 जुलाई को गुआंगझू एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ पकड़ा गया था। लोपेज के पास जो लैपटॉप था उसमें 610 ग्राम कोकीन छिपी पाई गई।