भोपाल। मध्यप्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता और शिवराज सरकार के दमदार पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा अपने खिलाफ मामला दर्ज होते ही दिल्ली जा पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की।
लक्ष्मीकांत शर्मा के समर्थकों का कहना है कि यह जो कुछ भी हो रहा है कि वो कानूनी प्रक्रिया नहीं बल्कि लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ षडयंत्र है। पहले उन्हें इसी षडयंत्र के तहत चुनाव हरवाया गया और अब उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि लक्ष्मीकांत शर्मा ने दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की, लेकिन बात बनती हुई दिखाई नहीं दी। शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि मुझे जेल जाना पड़ा तो अकेले नहीं जाउंगा। बताया यह भी जा रहा है कि लक्ष्मीकांत इस मामले में मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं और संभावना है कि वो कई नए नामों का भी खुलासा करें या फिर प्रेशर की पॉलिटिक्स। देखते हैं गुरुवार को क्या होता है।