भोपाल। भाजपा ऊर्जा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सहसंयोजक डा. आलोक भार्गव ने श्री जयवर्धन सिंह द्वारा शासकीय योजनाओं का भूमि पूजन करने की वैधानिकता पर सवाल उठाया है। श्री भार्गव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
अभी दिनांक 28/जून/2013 को गुना जिले की आरोन जनपद पंचायत के अतंर्गत ककरूआ पंचायत मे आयोजित सेटलमेन्ट योजना के आवासों के भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री जयवर्धन सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किया गया मानो 25 लाख लागत के 25 आवास तथाकथित राधौगढ राज परिवार द्वारा बनबाये जा रहे हों।
भार्गव के अनुसार शासकीय प्रोटोकोल के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधि अथवा शासकीय ओहदा प्राप्त व्यक्ति ही इस तरह के आयोजनो के लिए अधिकृत है। श्रीमति सोनिया गांधी भी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की अध्यक्ष के तौर पर सरकारी कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं न कि कांग्रेस अध्यक्ष के नाते। सरकारी कार्यक्रमों को कांग्रेसीकरण कतिपय कांग्रेसी नेताओं की चाटुकारिता का उदाहरण है। जो कि सामंतवादी राजनीति के पक्षधर है। श्री भार्गव ने लोगो से अपील की है कि वंशवाद से आजाद होकर लोकतंत्र को मजबूत करने मे अपना योगदान दें।